हमारे देश में कई बीमारियों के उपचार और उनके लक्षणों को कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जाता है। डायबिटीज को मैनेज करने के लिए भी कुछ औषधि का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें चिरायता भी शामिल है। शुगर में चिरायता के फायदे कई तरह से हो सकते हैं, जो डायबिटिक को राहत दिला सकते हैं। हालांकि, शुगर में चिरायता के फायदे, इसके उपयोग पर भी निर्भर करते हैं। तो यहां हम शुगर में चिरायता का उपयोग कैसे करें, इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
विषय सूची :
चिरायता एक आयुर्वेदिक पौधा है, जो मुख्य रूप से हिमालय रिजन में पाया जाता है। इस पौधे के पत्ते लंबे और हरे होते हैं और इसमें बैगनी रंग का फूल खिलता है। इसके फूल, पत्ते, तने और जड़ों को कई ट्रेडिशनल दवाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से दवा और पाउडर भी बनाए जाते हैं। चिरायता के अर्क में एंटी-डायबिटिक गुण होता है, जो रक्त शुगर को कम करने में मदद कर सकता है। इससे डायबिटीज को मैनेज करने में आसानी हो सकती है।
चिरायता अपने एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण मधुमेह को मैनेज करने में मदद कर सकता है। यह अग्नाशय यानी पैंक्रियाज़ की कोशिकाओं को नुकसान होने से रोकने में सहायक हो सकता है और इंसुलिन रिलीज़ या स्त्राव को बढ़ा सकता है। इससे रक्त शुगर के स्तर को कम या कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।
साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि से समृद्ध होने के कारण मधुमेह रोगियों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (फ्री रैडिकल और एंटीऑक्सीडेंट का असंतुलित होना) को कम कर सकता है। बता दें कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस डायबिटीज में जटिलताओं का जोखिम बढ़ा सकता है।
नोट : चिरायता आयुर्वेदिक औषधि होता है। इसलिए, अगर आप डायबिटीज की दवाई ले रहे हैं, तो इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
मधुमेह में चिरायता खाने से कई लाभ हो सकते हैं, जिससे कि डायबिटीज के लक्षण कम हो सकते हैं।
शुगर में चिरायता के फायदे रक्त शुगर को कम करने के लिए हो सकता है। एक रिसर्च की मानें, तो चिरायता में ट्राइहाइड्रॉक्सी-3- मेथॉक्सिक्सैंथोन (trihydroxy-3- methoxyxanthone) नामक कंपाउंड होता है, जो ब्लड शुगर को कम करने की क्षमता रखता है। इससे मधुमेह की स्थिति में सुधार हो सकता है।
शुगर में चिरायता का पानी पीने से वजन कम हो सकता है। दरअसल, यह मेटाबॉलिज्म यानी चयापचय को बढ़ाता है और अधिक कैलोरी बर्न करने में मदद कर सकता है। जिससे वजन कम कम हो सकता है। बता दें डायबिटीज में शुगर लेवल मेंटेन रखने के लिए और जटिलताओं से बचाव के लिए वजन संतुलित रखना आवश्यक है।
मधुमेह में चिरायता लेने से घाव भरने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। एक मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, चिरायता में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो घाव भरने में मदद कर सकता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को पुनः जीवित करने (Regeneration) में भी मदद कर सकता है और घाव भरने को बढ़ावा दे सकता है।
शुगर में चिरायता के फायदे दर्द से राहत दिलाने के लिए हो सकते हैं। दरअसल, इसे दर्द के लिए आयुर्वेदिक दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एनाल्जेसिक (Analgesic - दर्दनिवारक) और एंटीनोसाइसेप्टिव (Antinociceptive- दर्द को महसूस होने नहीं देता है) गुण पाया जाता है, जो दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।
बता दें डायबिटीज में कई बार व्यक्ति को नर्व डैमेज के वजह से हाथ-पैरों में दर्द का अनुभव होता है। डायबिटीज का असर हड्डियों पर भी देखने को मिलता है, जिस कारण जोड़ों और हड्डियों में भी दर्द की शिकायत होती है।
शुगर में चिरायता का पानी पीने से कब्ज से राहत मिल सकती है। दरअसल, डायबिटीज में अधिकतर मरीज को कब्ज की समस्या होती है, जिसके लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन की तरह चिरायता का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पाचन क्रिया में भी सुधार कर सकता है।
मधुमेह में चिरायता कितने दिन पीना चाहिए और कब पीना चाहिए, इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
शुगर में चिरायता कब लेना चाहिए:
शुगर में चिरायता कितना लेना चाहिए:
नोट: बेहतर है डायबिटीज में चिरायता के सेवन व मात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करें।
चिरायता पीने का तरीका पता होने पर इसे लेना आसान हो जाता है।
चिरायता पीने से क्या नुकसान है, इस सवाल का जवाब अक्सर कई डायबिटिक जानना चाहते हैं।
मधुमेह में चिरायता लेते समय कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है, जिससे कि इसके नुकसान से बचा जा सके।
चिरायता आयर्वेदिक पदार्थ है, इसलिए सही सलाह पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, शुगर में चिरायता के फायदे के साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए बेहतर है इसके सेवन से पहले एक्सपर्ट की राय लें। आप डायबिटीज में चिरायता लेने से जुड़ी सलाह लेने के लिए Phable ऐप की मदद भी ले सकते हैं।
क्या आप नैचुरल तरीके से शुगर कण्ट्रोल करना चाहते हैं, तो आजमाइए मेथी का घरेलू नुस्खा। जानिए शुगर में मेथी के फायदे और कैसे करें इसका सेवन।
और पढ़ेंयहां है शुगर में कलौंजी के फायदे से जुड़े कई सवालों के जवाब। तो इन्हें जानने के बाद आप कलौंजी को अपने आहार में शामिल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
और पढ़ेंशुगर में लहसुन के फायदे से जुड़े रिसर्च क्या कहते हैं, जानिए इस खास लेख में। तो इन सवालों से खुद डिसाइड करें कि मधुमेह के लिए लहसुन अच्छा है या खराब।
और पढ़ें